इश्क करना और दुनिया के सामने उसे कुबूल न करना तो मानो आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की आदत हो गयी है। इस वक़्त बॉलीवुड में कई ऐसे कपल्स है जो खुल्लम-खुल्ला इश्क फरमा रहें हैं लेकिन जब भी उनसे इसके बारे में पूछा जाता है तो जवाब बस एक ही होता है – हम बस अच्छे दोस्त हैं। इस बीच कुछ सेलेब्स साथ रहने के बावजूद भी मीडिया के सामने अपने रिश्ते का बारे में बात करने से बच रहें हैं। आइये नज़र डालते हैं, ऐसे 5 बॉलीवुड कपल्स पर जिन्हें अब अपना रिश्ता ऑफिसियल कर देना चाहिए:
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोन
रणवीर-दीपिका की जोड़ी को बॉलीवुड की हॉटेस्ट जोड़ियों में गिना जाता है। फिल्म रामलीला की शूटिंग के दौरान करीब आए दीपिका और रणवीर को कई इवेंट्स, पार्टीज, डेट्स, अवार्ड्स फंक्शनस में साथ देखा गया है। दोनों इस वक़्त संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में साथ काम कर रहें हैं। सबको पता है कि रणवीर और दीपिका एक-दुसरे से बेहद प्यार करते हैं और अब वक़्त आ गया है की ये दोनों दुनिया के सामने अपने इश्क का इजहार कर दें।
टाइगर और दिशा के अफेयर की चर्चा उस वक़्त से है जब दिशा ने बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं किया था। इस नौजवान जोड़ी को भी कई बार साथ देखा गया है। मीडिया में खबरें आती रहती हैं कि टाइगर के शर्मीले स्वाभाव के चलते ये रिश्ता आजतक ऑफिसियल नहीं हुआ है। आनेवाली फिल्म बागी 2 में दिशा और टाइगर साथ नजर आयेंगे।
लाखों लड़कियों के दिलों की धड़कन वरुण धवन बॉलीवुड में आने से पहले अपनी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को डेट कर रहे थे। 6 साल से साथ नताशा और वरुण एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। हमें लगता है कि अब वो वक़्त आ गया है कि इस कपल को अपने इश्क के इजहार कर देना चाइए।
सिद्धार्थ और अलिया ने 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ एक साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। दोनों को कई बार इवेंट्स, पार्टीज और छुट्टियाँ मानते हुए देखा गया है। इनके इश्क के चर्चे तो मीडिया में लगभग 3 साल से चल रहें हैं लेकिन आज भी ये दोनों अपने इश्क का इजहार करने से बच रहे हैं।
पिछले 25 सालों में सलमान का नाम कई अभिनेत्रियों से जोड़ा गया है। कभी कटरीना, कभी ऐश्वर्या, कभी जैकलिन, सलमान के करीब रहीं है। लुलिया वेंतुर इस फेहरिश्त में नया नाम है। लुलिया, सलमान के परिवार के बेहद करीब हैं। उन्हें सलमान के साथ पार्टीज और फॅमिली फंक्शनस में देखा गया है। चाचाओं का बाज़ार गरम है कि सलमान जल्द ही इस रिश्ते को आधिकारिक करते वाले हैं। सलमान और लुलिया जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।