पिछले 13 सालों में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों का ऐसा रहा प्रदर्शन

Box Office Verdict: Shivaay, ADHM & Other Diwali Releases From 2011 To 2016
Box Office Verdict: Shivaay, ADHM & Other Diwali Releases From 2011 To 2016

बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से बड़े स्टार्स फेस्टीव सीजन या पब्लिक हॉलीडे के दिन ही फिल्म रिलीज़ करने की योजना बनाते है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों की छुट्टी होने के कारण बड़ी मात्रा में लोग अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के साथ फिल्म देखने जाते है। पूरे साल में दीवाली को सबसे बड़ा फेस्टीव सीजन माना जाता है। इस साल कोरोना की वजह से कोई बड़ी फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज नहीं हो रही है. आइये पिछले 13 साल में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते है.

हाउसफुल 4, सांड की आँख और मेड इन चाइना (2019)

पिछले साल दिलवाली के मौके पर तीन फिल्मों की टक्कर देखने को मिली थी. अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 की टक्कर राजकुमार राव स्टारर कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना और तापसी पन्नू और भूमि पेदनेकर स्टारर फिल्म सांड की आँख से हुई. इसमें से कोई भी फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. हाउसफुल 4 ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की वही मेड इन चाइना बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. सांड की आँख को दर्शकों ने सराहा लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर सकी.

Akshay Kumar - Housefull 4ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (2018)

आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है. 300 करोड़ के बजट में बनी इस भव्य फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग मिली. हालांकि, घटिया निर्देशन और स्क्रीनप्ले के चलते दर्शको ने फिल्म को नकार दिया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप साबित हुई.

thugs of hindostan screen countगोलमाल अगेन, सीक्रेट सुपरस्टार (2017)

गोलमाल कॉमेडी सीरीज की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन 2019 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. नतीजा ये रहा कि फिल्म 206 करोड़ की कमाई के साथ सुपरहिट साबित हुई. गोलमाल अगेन के साथ रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 65 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

Rohit Shetty's Golmaal Again To Re-Release In New Zealand
Golmaal Again Poster

ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय (2016)

पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की केमिस्ट्री के आगे अजय का एक्शन फेल हो गया। बड़े बजट में बनी फिल्म शिवाय के फिल्ममेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। ऐ दिल है मुश्किल ने 113 करोड़ की कमाई की वहीँ शिवाय जैसे-तैसे 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकी।

Ae Dil Hai Mushkil Vs Shivaay Final Verdict: ADHM Beats Shivaay By 90 Crores
Ae Dil Hai Mushkil Vs Shivaay Final Verdict

प्रेम रतन धन पायो (2015)

2015 में सलमान खान ने काफी समय बाद दीवाली पर अपनी फिल्म रिलीज़ की थी। फिल्म में सलमान खान का डबल रोल था और उनके अपोज़िट सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थी। फिल्म ने कुछ ही दिनों में 200 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली थी। दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई थी।

5 Movies rejected by Deepika Padukone which are quite hard to believe!- PRDP
Prem Ratan Dhan Payo

हैप्पी न्यू ईयर (2014)

फराह खान की यह मल्टीस्टारर फिल्म रिलीज़ के पहले 3 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अभिषेक बच्चन, दीपिका पादूकोण, बोमन इरानी, सोनू सूद भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को क्रिटीक्स से अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले थे इसके बावजूद दर्शकों ने फिल्म को पसन्द किया था। हैप्पी न्यू ईयर ने बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ की कमाई की।

Fastest to Bollywood's 100 Crore Club | Fastest 100 Crore Movie
Happy New Year Poster

क्रिश 3 (2013)

राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सीरीज़ की पहली दो फिल्मों से ज्यादा कमाई करते हुए नए रिकोर्ड्स बनाए थे। फिल्म में ऋतिक के सुपर हीरो वाले किरदार को बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी ने पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 244 करोड़ की कमाई की थी।

Krrish 3 Hrithik Roshan
Krrish 3 Hrithik Roshan

सन ऑफ सरदार/ जब तक है जान (2012)

2012 में शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान और अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार के बीच अच्छा क्लैश देखने को मिला था। फिल्म जब तक है जान ने भारत में 121 करोड़ कमाए थे वहीँ सन ऑफ़ सरदार ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी।

8 Biggest Clashes at Box Office
Jab Tak Hai Jaan and Son of Sardar

रावन (2011)

लगभग 150 करोड़ के बड़े बजट में शाहरुख खान की इस फिल्म ने बॉक्स अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अगर कहानी की बात करें तो दर्शकों को फिल्म की कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई थी। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अर्जुन रामपाल और करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ की कमाई की लेकिन बड़ा बजट होने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

Shah Rukh Khan confirms the sequel of Ra.One to be titled 'G.One'
Shah Rukh Khan in Ra.One

एक्शन रिप्ले/ गोलमाल 3 (2010)

2010 में दीवाली पर दो एक्शन हीरोज़ की फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिली थी। गोलमाल फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म गोलमाल 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म एक्शन रिप्ले बूरी तरह फ्लॉप रही थी।

golmaal 3 vs action replayऑल द बेस्ट/ ब्लू/ मैं और मिसेज़ खन्ना (2009)

इस साल बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों के बीच संग्राम देखने को मिला था। एक साथ रिलीज़ होने का नुक्सान तीनों ही फिल्मों को हुआ क्यूंकि दर्शक बंट गए थे। इनमें से कोई भी फिल्म बड़ी हिट साबित नहीं हुई। ब्लू और मैं और मिसेज़ खन्ना को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया था। रोहित शेट्टी की फिल्म फिल्म ऑल द बेस्ट हिट साबित हुई।

blue, all the best and main aur mrs khannaगोलमाल रिटर्न्स/ फैशन (2008)

2008 में रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल रिटर्न्स की टक्कर मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन से हुई। दोनों फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। दीवाली पर रिलीज़ हुई दोनों ही फिल्मों ने बड़े पर्दे पर अच्छा कारोबार किया था।

fahion and golmaal againओम शांति ओम/ सांवरिया (2007)

इस साल संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म सांवरिया से रणबीर कपूर और सोनम कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। भंसाली की सबसे बड़ी गलती ये रही की उन्होंने अपनी फिल्म को शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम के साथ रिलीज़ कर दिया। शाहरुख उस वक़्त अपने करियर की उचाईयों पर थे। ओम शांति ओम ब्लॉकबस्टर साबित हुई वहीँ सांवरिया को दर्शकों ने नकार दिया।

OSO and Saawariyaडॉन/ जान-ए-मन (2006)

2006 में हुए इस क्लैश को आज तक का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश माना जाता है। एक ओर शाहरुख खान की डॉन थी तो दूसरी ओर सलमान खान और अक्षय कुमार की जान-ए-मन। शाहरुख़ की फिल्म डॉन, अमिताभ की फिल्म डॉन का रीमेक थी। दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। वहीँ दूसरी ओर कमजोर स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन के जान-ए-मन फ्लॉप साबित हुई।

don and jaanemanइस साल कोरोना महामारी के चलते सिनेनाघरों को तगड़ा नुक्सान हुआ है. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. यही वजह है कि दर्शक अब भी सिनेमाघरों में जाने से कतरा रहे है. इस साल दिवाली के मौके पर कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.